जावेद अब्बासी
सरधना।मढियाई गांव में ग्राम प्रधान जमील उर्फ़ मुन्ना व आंगनवाड़ी व आशाओं की पुराना महामारी को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर निगरानी समिति की बैठक में चर्चा की गई। गांव में बाहर से आने वाले हैं।व्यक्तियों से सतर्कता बरतने व बाहर से आए लोगों की जानकारी तुरंत स्वास्थ्य अधिकारियों को दें। इस मौके पर संगनी, आंगनवाड़ी, आशा व प्रधान पुत्र खलील अहमद व राशिद अल्वी आदि लोग उपस्थित रहे।