दर्पण समाज सेवा समिति ने गरीब मजदूरों को ईद की किट वितरित की


.



.
जावेद अब्बासी  सच की परख  मेरठ /सरधना। दर्पण समाज सेवा समिति में आज करीब गरीब लोगों को ईद की किट वितरित की। साथी दर्पण समाज सेवा समिति के सचिव डॉ हाशिम अली ने सभी लोगों से अपील की भारत में चल रहे महामारी कोविफ -19 को मध्य नजर रखते हुए सभी अपने अपने घरों के अंदर रहे। बाहर ना निकले। साथ ही अगर आपके आसपास कोई गरीब लोग हैं। तो उनको जरूरत का सामान मुहैया कराएं। अलविदा जुमे की नमाज अपने अपने घरों पर अदा करें। बाजारों में खरीदारी ना करें। भीड़ इकट्ठा करने से बचें। इस मौके पर संयोजक सद्दाम अंसारी, साजिद मलिक, जाकिर अब्बासी, आदिल मलिक, उपस्थित रहे।


Popular posts
ग्राम प्रधान के आवास पर कोरोना निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई
चित्र
गाजियाबाद में पत्रकार की हत्या के संबंध में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति  ने एडीजी मेरठ जोन को दिया ज्ञापन चौकी इंचार्ज पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर फांसी की सजा दी जाए - अजय चौधरी, जिलाध्यक्ष, मेरठ देश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो- सुनील चौधरी, राष्ट्रीय सचिव
चित्र
 प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के सभी फ्रंटल के पदाधिकारियो ने विपिन चौधरी के नेतृत्व में प्रदेश  में बढ़ रहे अपराध को लेकर,कल मेरठ भुड़ भराल में हुई माँ बेटी की निर्मम हत्या,महिला सुरक्षा को लेकर और गाजियाबाद में हुई पत्रकार विक्रम जोशी की निर्मम हत्या  के विरोध में एक ज्ञापन
चित्र
रेलवे की जमीन पर कब्जा लेने पहुंचे अधिकारीयों को झेलना पड़ा विरोध
चित्र
आयुक्त ने की विभिन्न महत्वपूर्ण प्रोजेक्टों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा 31 दिसंबर तक प्रत्येक दशा में पूर्ण करें दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे का कार्य --आयुक्त मेरठ गढ़ मार्ग होगा फोरलेन- आयुक्त
चित्र