.
.
जावेद अब्बासी सच की परख मेरठ /सरधना। दर्पण समाज सेवा समिति में आज करीब गरीब लोगों को ईद की किट वितरित की। साथी दर्पण समाज सेवा समिति के सचिव डॉ हाशिम अली ने सभी लोगों से अपील की भारत में चल रहे महामारी कोविफ -19 को मध्य नजर रखते हुए सभी अपने अपने घरों के अंदर रहे। बाहर ना निकले। साथ ही अगर आपके आसपास कोई गरीब लोग हैं। तो उनको जरूरत का सामान मुहैया कराएं। अलविदा जुमे की नमाज अपने अपने घरों पर अदा करें। बाजारों में खरीदारी ना करें। भीड़ इकट्ठा करने से बचें। इस मौके पर संयोजक सद्दाम अंसारी, साजिद मलिक, जाकिर अब्बासी, आदिल मलिक, उपस्थित रहे।